Posts

Showing posts from October, 2019

चेतक चिक । एक लाख का स्कूटर ? पहले लिखा इतिहास अब लिखेंगें भविष्य।

Image
चेतक चिक । एक लाख का स्कूटर ? पहले लिखा इतिहास अब लिखेंगें भविष्य। बजाज ऑटो समूह का "हमारा कल" स्पेशल इवेंट सोलह को दिल्ली में।  'हमारा कल' इवेंट में 'स्पेशल' प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी बजाज ऑटो।  बजाज ने इस इवेंट के आमंत्रण पत्र में लिखा है कि हमने "पहले इतिहास लिखा था अब भविष्य" लिखेगें । इसकी कीमत आम आदमी को हिला डालेगी। बजाज का नया स्कूटर लांच के पहले ही लोगों के दिलों दिमाग में उत्सुकता जगाते छाने लगा है । 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है । 16 अक्टूबर को दिल्ली में बजाज आटो द्वारा एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया जा रहा है इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे। इस इवेंट को "हमारा कल" नाम दिया गया है। बजाज ऑटो समूह ने अपने इस इवेंट के आमंत्रण पत्र में लिखा है कि हमने "पहले लिखा इतिहास अब लिखेंगें भविष्य"  बजाज ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी अपना 'हमारा कल' इवेंट में 'स्पेशल' प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। यह इवेंट 16 अक...