Posts

Showing posts from April, 2019
Image
इन्दौर से नरेन्द्र मोदी ? यदि वाराणसी से प्रियंका गांधी !!! आनन्‍द पुरोहित  (इन्दौर) मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के लिए बीजेपी हाईकमान और समन्वय समिति में गहन विचार-विमर्श मंथन चिंतन जारी है बीजेपी के चाणक्य की जिद के चलते इंदौर लोकसभा सीट की  उम्मीदवारी लटक गई वहीं वाराणसी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की अटकलों ने निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक तेज बहादुर के साथ नरेंद्र मोदी की राजनीतिक "नूरां-कुश्ती" को "नाक-आउट" गेम बना दिया है। सोचने पर मजबूर हो गये बीजेपी के सिपहसालार, एक तरफ सोशल साइट्स के कारण बीजेपी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से गिर रहा वहीं दूसरी और उनकी तमाम घोषणाएं एवं वादे तथा राजनीतिक पैतंरेबाजियां "बेक-फायर" कर रहे, अंतरिम बजट की इनकम टैक्स रेंज से लगाकर मैं भी चौकीदार कैम्पेन और पुलवामा तथा उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक तक राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के लिए "बूमरैंग  साबित हो रहे है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के ओएसडी के यहां इनकम टैक्स के छापों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही इमेज खराब की। मध्य प...